¡Sorpréndeme!

पाक की परमाणु क्षमता पर मोदी का तंज

2019-04-22 609 Dailymotion

अहमदाबाद/जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के पाटण और राजस्थान के चित्तौड़गढ़, बाड़मेर में जनसभाएं कीं। उन्होंने बाड़मेर में कहा, ''भारत ने पाक की धमकियों से डरने वाली नीतियों को खत्म कर दिया। पाक आए दिन कहता था कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है। अखबार वाले भी लिखते थे। हमारे पास क्या है? ये हमने दिवाली के लिए रखा है क्या?''